ब्रेकिंग न्यूज़.............................बस्ती



एक कमरे में एक ही कुंडी से फंदे से बाप और बेटे ने लगाई फांसी।
 बंशीधर पुत्र रामराज 60 वर्ष  वा राहुल पुत्र बंशीधर  21 वर्ष ने लगाई फांसी।
 बेटा चलाता था मोबाइल कंप्यूटर की दुकान घर में बाप बेटे के अलावा घर में कोई नहीं था।
 बेटे की अभी तक शादी नहीं हुई मां की पहले से ही हो चुकी थी मौत।
  ग्राम प्रधान व गांव के लोगों का इस घटना का कारण बेटे द्वारा जबरन रुपयों की की जाती थी मांग।
 घटना शनिवार रात की है सुबह 6:00 बजे घर पर दूध वाले ने आकर बुलाया तो कोई आवाज नहीं आई अगल बगल के लोगों ने घर के अंदर देखा तो दरवाजा खुला था और  एक ही कुंडी से  धोती के फंदे से बाप और बेटे दोनों लटक रहे थे।
 मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने प्रथम सूचना पैकोलिया  पुलिस को दी।
 मौके पर पहुंची पैकोलिया पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
*प्रदीप कुमार *ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़*

Share To:

Post A Comment: