*प्रदीप कुमार बरनवाल* ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
इलाहाबाद के फ़ूलपर सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए सीएम योगी आदित्य नाथ ने सुलेमसराय इलाके में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और प्रत्यासी के लिए वोट मांगे सीएम ने बीजेपी की उपलब्धिय को गिनाया और जनता से अपील की ममतदान करने की ।
वही केबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने विपक्षी नेताओ को रामायण के किरदारों से जोड़कर हसी उड़ाई जिसमे रावण मुलायम सिंह कुम्भकरण की तुलना शिवपाल से की मेघनाथ को अखिलेश यादव का रूप बताकर मायावती को सूपनखा से तुलना की मारीच को केजरीवाल बताकर प्रधानमंत्री को भगवान श्री राम बताते हुए मुख्य मंत्री योगी को हनुमान से तुलना कर डाली ।
Post A Comment: