रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
हरदोई, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि उ0प्र0 वक्फ न्यायाधिकरण लखनउ् के लिए सृजित अस्थाई पदों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरे जाने हेतु पेशकार, अहलमद, अभिलेखपाल, आशुलिपिक, प्रतिलिपिक तथा उदॅू अनुवादक पद के इच्छुक कर्मचारियों के आवेदन मांगे गये है ।
उन्होने कहा है कि इच्छुक अभ्यर्थी वायोडाटा पर प्रतिनियुक्ति हेतु अपना आवेदन पत्र जिला अल्पसंख्यक कार्यालय कलेक्टेªट परिसर में जमा करें तथा अधिक जानकारी के लिए भी कार्यालय से सम्पर्क करें ।
Post A Comment: