रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
हरदोई। बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बुधवार को हरपालपुर ब्लाक के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका बीएसए के सवालों के जवाब नहीं दे पायी। वही बच्चों ने फटाफट जवाब दिया।
निरीक्षण के दौरान बीएसए अपने द्वारा गोद लिए गए मलोथा गांव के प्राथमिक व जूनियर विद्यालय पहुंचे यहां आंगनवाड़ी केंद्र पर कुल दर्ज 145 में छह बच्चे कुपोषित व 10 कुपोषित मिलने पर इन बच्चों के खानपान ठीक रखने के संबंध में भी निर्देश दिए यहां प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका नीलम 315 में 3 से भाग नहीं दे सकी तथा 40 संख्या का 17% नहीं निकाल पाई जिस पर उन्होंने शिक्षिका को फटकार लगाई। जूनियर विद्यालय के कक्षा छह के छात्र अंशुल से सूर्य ग्रहण के बारे में पूछा जिसका उसने सही जवाब दिया 
 उन्होंने केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय हरपालपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में परीक्षा चल रही थी। विद्यालय में 137 बच्चे मौजूद मिले। प्रधानाध्यापक आलोक मिश्रा, सहायक अध्यापक सुनीत तिवारी, प्रतिभा गोस्वामी उमा देवी कल्पना यादव व प्रीति त्रिपाठी मौजूद मिली उन्होंने कई बच्चों से सवाल जवाब किए जिसमें बच्चों ने सही उत्तर दिया इसके बाद उन्होंने बीआरसी कार्यालय का निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र चौधरी पर मुख्यमंत्री से संदर्भित शिकायतों का निस्तारण करने गए ।चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गिरीश मौके पर मिले यहां उपस्थित पंजिका देखने पर पता चला कि कंप्यूटर ऑपरेटर शांतनु शर्मा व लेखाकार अजीत शुक्ला बीते अक्टूबर माह से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंप्यूटर समेत अटैच जिस पर उन्होंने दोनों कर्मियों को वापस लाने के निर्देश दिए भ्रमण पंजिका  4 मार्च के बाद कोई अंकित न पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई।उन्होंने बीआरसी का गहन निरीक्षण किया यहां खिड़की में शीशे ना लगे होने तथा पहले खराब होने पर नाराजगी जताई कुर्सियों की गद्दी फटी मिली तथा भवन के बाहरी हिस्से में प्लास्टर टूटा मिलने पर उन्होंने मरम्मत करा कर रंगाई पुताई के निर्देश दिए इसके उन्होंने उपस्थित मिड डे मील शौचालय निर्माण तथा विद्यालय की रंगाई पुताई के निर्देश दिए इस मौके पर प्रधान आशीष पांडे सीडीपीओ लक्ष्मी देवी प्रधानाध्यापक अवधेश यांदव व सहायक अध्यापक अनुराग मौजूद मिले।
Share To:

Post A Comment: