*रामप्रकाश राठौर ब्यूरो चीफ*
*भीड ने दबोचा*
शाहाबाद। नर्मदा चरायन के मेले में सोमवार को भीड का फायदा उठा कर एक सिरफिरे ने महिला के कुंडल नोचे । महिला के चीखने चिल्लाने पर ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया ।चरायण मेले में पुलिस व्यवस्था ना होने के कारण दर्शकों में खासा आक्रोश देखा गया । सेहरामऊ दक्षिणी थाना के ग्राम शाजापुर निवासी श्रीमती कमलेश पत्नी रामनिवास सोमवार को चरायण का मेला देखने गई थी । मेले में ग्राम मलकापुर निवासी सुहेल पुत्र अहमद ने महिला के कुंडल नोच कर भागने का प्रयास किया। परंतु महिला के चीखने चिल्लाने पर भीड़ ने सुहेल को दौड़ा कर पकड लिया और जमकर पिटाई की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले लुटेरे को. कर दिया गया। मेले में पुलिस व्यवस्था ना होने के कारण दर्शकों में खासा आक्रोश देखा गया।
Post A Comment: