*प्रदीप कुमार बरनवाल* ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
गड़वारा : अंतू थाना क्षेत्र के जैतीपुर कठार गांव के एक व्यक्ति की हत्या में दो साल से फरार चल रहे आरोपित के घर सोमवार को पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने घर का सारा सामान कुर्क कर लिया।
जैतीपुर कठार निवासी किसान गया प्रसाद यादव की उनके ट्यूवेल पर दो साल पहले लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजन ने लालजी यादव समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। चार आरोपित गिरफ्तार करके जेल भेजे जा चुके हैं। एक आरोपित लालजी यादव घटना के बाद से फरार चल रहा है।
कोर्ट के आदेश पर सोमवार दोपहर एसओ पान ¨सह फोर्स के साथ लालजी यादव के घर पहुंचे। अचानक फोर्स देखकर लालजी के परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने लालजी के माता-पिता की मौजूदगी में घर का दरवाजा निकालकर राशन, गैस चूल्हा, सिलेंडर,चारपाई, बर्तन समेत अन्य घरेलू सामान कुर्क करते हुए कब्जे में ले लिया और सारा सामान लेकर थाने चले गए। कुर्की की कार्रवाई के दौरान एसएसआइ अवधेश मिश्र, एसआइ वजीउल्ला, एसआइ चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।
Post A Comment: