लखनऊ(K5 News)। राजधानी में 27 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि तीन साल पहले आइआइएम में पढ़ाई के दौरान साथ पढ़ रहे पूर्व छात्र शशाक शरन पाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। युवती की तहरीर पर कैसरबाग पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया।
शारी का झासा देकर उठाया फायदा
इंस्पेक्टर कैसरबाग डीके उपाध्याय के मुताबिक, अंबेडकर नगर निवासी 27 वर्षीय युवती ने रविवार यानी 11 मार्च को पूर्व छात्र शशाक के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि तीन साल पहले वह आइआइएम में पढ़ाई कर रही थी। साथ में दिल्ली रोड मझौला मुरादाबाद निवासी शशाक शरन पाल भी उसके साथ पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
Post A Comment: