• माननीय न्यायालय व शासन के अथक प्रयासों के बावजूद भी नही रूक रहा अवैध खनन ?
  • तहसील व पुलिस अधिकारियों ने पकड़ी मिट्टी भरी ट्रालिया


*लखीमपुर-खीरी*-नायब तहसील दार व पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला ने एक गुप्त सूचना के अनुसार आज सुबह  सुबह मिट्टी खनन मे लिप्त ट्रेकटर ट्रालियो को ऐन मौके पर एस आई अनिल कुमार पांडेय, एस आई चुंनू लाल व हमराही आरक्षियो को भेज कर पूर्व सूचित गंतव्य स्थान से पकड़ वाकर थाने मे दाखिल करा दिया। लेकिन ये सिलसिला यूॅ ही थमने का नाम नहीं ले रहा। *एक देहाती कहावत है नंग बड़ा या परमेश्वर* इस समय पूर्ण बहुमत की सरकार फिर भी न्यायालय के आदेशों की हो रही अवहेलना और अपने ही आदेशों को मनवाने के पड़ रहे  है लाले । अरे जिस रास्ते से शेर गुजर जाए तो घंटों रास्ता जाम हो जाता है । तहसील व  पुलिस अधिकारी अपना क्षेत्र नहीं संभाल पा रहे । मुझे तो कुछ दाल मे काला नजर आ रहा है या फिर पूरी दाल ही काली है ।
Share To:

Post A Comment: