रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करेंः- जिलाधिकारी
हरदोई, - जिला उद्योग एवं वाणिज्य बन्धु की बैठक कल देर रात जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में आहूत की गयी । बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन इकाईयों के लिए उद्यमी व व्यापारियों द्वारा विद्युत कनेक्शन की सभी औपचारिकतायें पूर्ण कर ली है उन्हें तत्काल विद्युत कनेक्शन दिये जाये । उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाये ।
बैठक में उपायुक्त उद्योग लालजीत ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजा के अन्तर्गत विभिन्न बैंको को ऋण स्वीकृत हेतु 219 आवेदन पत्र भेजे गये थे,जिनमें से बैंक शाखाओं द्वारा 62 आवदेन पत्र स्वीकृत करते हुए 49 लोगो को ऋण वितरण करते हुए सब्सिडी क्लेम किया गया है, शेष अभी तक लम्बित है । इस पर जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देश दिये सभी बैंकों को निर्देशित करते हुए लम्बित ऋण पत्रावलियों को तत्काल स्वीकृत करायें तथा शुक्रवार शाम तक अग्रणी जिला प्रबन्धक व उपायुक्त उद्योग बैंको द्वारा की गयी प्रगति से अवगत करायें ।
आंनलाइन एकलमेज व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग विभाग से जारी उद्योग आधार मेमोरण्डम, विद्युत, विद्युत सुरक्षा एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग से जारी एनओसी/सहमति की सूचना प्राप्त कर ली जाये । बैठक में संबंधित अधिकारियों सहित उद्योग व व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहें ।
Post A Comment: