हरदोई : पूरे देश में एक राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना को लेकर को यूनाइटेड फोरम आफ ग्रामीण बैंक यूनियन की ओर से तीन दिवसीय हड़ताल के प्रथम दिन मिला जुला असर रहा। संडीला, कछौना आदि कई स्थानों पर काम होता रहा। वहीं मुख्यालय, मल्लावां, शाहाबाद सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों में तालाबंदी रही। विदित तो कुछ यूनियन हड़ताल में शामिल नहीं रहीं। उन यूनियन से संबद्ध कर्मचारियों व अधिकारियों ने काम किया। हड़ताली कर्मचारियों ने नगर मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया। हड़ताल 27 व 28 मार्च को भी जारी रहेगी। हड़ताल से करीब 5 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित रहा। जिले में ग्रामीण बैंक की 68 शाखाएं हैं। पूरे जिले में प्रतिदिन करीब 10 करोड़ का व्यवसाय होता है। करीब 60 प्रतिशत कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर रहे। इसलिए यह माना जा रहा है कि आधा व्यवसाय प्रभावित रहा । अधिकारी यूनियन के अध्यक्ष विश्वजीत ¨सह की अगुवाई में सोमवार को मुख्य शाखा पर कर्मचारियों व अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। मांग की कि राष्ट्रीय बैंकों के समान भत्ते, सुविधाएं ,पीएफ व पेंशन की समानता की जाए। पूरे देश में एक राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना करने की मांग की। मृतक आश्रित योजना ग्रामीण बैंक में भी लागू की जाए। छठा वेतन समझौते में कंप्यूटर वेतन वृद्धि लागू करने ,सेवा शर्तों की समानता, दैनिक वेतन भोगी 15000 अस्थाई स्टाफ का नियमितीकरण करने, सफाई कर्मचारियों का वेतन एवं सुविधाएं प्रदान की जाएं। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सुनवाई न की गई तो अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर राहुल चौधरी, अविनाश विद्यार्थी,एसके गुप्ता,आनन्द तिवारी, रजनीकांत शर्मा, सुरेंद्र पाल, प्रियंका कुमारी व हिमांशी रावत आदि मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment: