रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई

  
स्थानीय रसखान पे्रक्षागृह में आयोजित ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ग्राम शक्ति अभियान का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा0 सांसद अंशुल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

      इस अवसर पर लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए मा0 सांसद ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, उज्जवला एवं सौभाग्य योजनाओं से गरीबों को लाभान्वित किया जा रहा है और इन योजनाओं को लाभ लाभार्थियों को निःशुल्क दिया जा रहा है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने भी उपस्थित लोगों को भारत एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

      कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास , उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन एवं सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन गरीब लाभार्थियों को दिये जा रहे है और इससे लोग संतुष्ट भी है। कार्यक्रम में 19 लोगों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सहित 68 लोगों को प्रधानमंत्री आवास प्रमाण-पत्र तथा 40 लोगों को सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रमाण-पत्र मा0सांसद, जिलाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से वितरित किये गये।

      कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वितीय एके सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी,भाजपा पदाधिकारी, कार्यक्रम के संयोजग डीपी सिंह आदि मौजूद रहें।

Share To:

Post A Comment: