रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा गरीबो की योजनाएं गरीबो तक पहुॅचे के उद्देश्य को साकार करने के लिए जनपद में चलाये जा रहे लोक कल्याण मेले एवं लाभार्थी सम्मेलनो के क्रम में आज तहसील बिलग्राम में लोक कल्याण मेला एवं लाभार्थी सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा0 सांसद अंजूबाला एवं मल्लावाॅ विधायक मा0 आशीष सिंह आशू ने किया। प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियो, नीतियो एवं योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से आयोजित मेलों से गरीबो को इसका पूरा फायदा मिले। मेले में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मा0सांसद ने कहा कि गाॅवो में निवास करने वाली माताएं भरपूर प्रचुर मात्रा में पोषक आहार ले जिससे खुद स्वस्थ्य रहते हुए अपने बच्चों का भी पूरा खयाल रख सके, तथा अधिकारी सरकार की योजनाओं को ग्रामीणो तक पहॅुचाएं तभी योजनाओं का सही लाभ पात्र व्यक्ति को मिल पायेगा।
इस अवसर पर मा0विधायक आशीष सिंह आशू ने कहा कि हमारी योजनाएं तभी सफल है जब उनका लाभ सही व्यक्ति तक पहॅुचे। बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय हसनपुर न्योली माधौगंज के श्यामजी गुप्ता, अश्वनी कुमार द्वारा बनाये गये माॅडल सोलर कुकर, वाटर फिल्टर, दूरदर्शी आदि सराहनीय है तथा बच्चों की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विमल कुमार अग्रवाल ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होने उपस्थित जन समूह से कहा कि इन योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकरियों से उनके कार्यालय पर भी जाकर प्राप्त कर सकते है। प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश कुमार सहित जिला सूचना कार्यालय संरक्षक प्रदीप कुमार एवं अन्य विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। मेले में शिक्षा, कृषि, विद्युत, सहित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा, मनरेगा आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाये गयें। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा उज्ज्वला योजना, किसान पट्टे, आवास आदि के प्रमाणमत्रो का वितरण लाभार्थियो को किया गया। मेले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओं का सजीव प्रसारण किया गया, तथा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक साल नई मिसाल प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। मेले में प्रयास भजन एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
Post A Comment: