रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई

मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रैल से 5 मई तक मनाया जायेगा।  28 अप्रैल को ग्राम विकास विभाग द्वारा ग्राम स्वराज दिवस के अवसर पर प्रधान मन्त्री आवास योजना, प्रधान मन्त्री सौभाग्य योजना से संबन्घित लाभार्थियों को योजनाओं को लाभ मुहैया कराया जायेगा। 5 मई को ग्राम्य विकास विभाग द्वारा कौशल विकास विभाग के समन्वय से  आजीविका दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि 28 अप्रैल को आयोजित होने वाले ग्राम स्वराज्य दिवस हेतु परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को नोडल अधिकारी तथा अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम को सह नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार 5 मई को आयोजित होने वाले आजीविका दिवस के आयोजन हेतु उपायुक्त स्वतः रोजगार को नोडल अधिकारी नामित कर आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये। 

Share To:

Post A Comment: