उन्नाव (K5 News)। आगरा-लखनऊ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते हादसों को लेकर अब यूपीडा ने गंभीरता दिखाई है। 302 किमी लंबे एक्सप्रेस वे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए 108 व 102 की तरह ही एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी गई। इन पर ड्राइवर के साथ ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) भी मौजूद होगा। कंट्रोल रूम से मिलने वाली सूचना के बाद यह वाहन तत्काल मौके पर पहुंचेंगी और घायलों का प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाएगी। एक्सप्रेस-वे पर टोल संचालन शुरू होने के बाद भी मुसाफिरों की सहूलियत के लिए कोई से सुविधा न होने को लेकर सवाल उठ रहे थे। सहूलियतों को लेकर डिमांड भी बढ़ रही थी। इसी के बाद यूपीडा ने 302 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे को पांच भाग में बांटकर वहां एंबुलेंस तैनात की जाएगी है। लखनऊ और आगरा छोर के टोल प्लाजा पर एक-एक एंबुलेंस और दोनों लेन पर करीब सौ किमी पर पडऩे वाले दो रेस्ट हाउस पर भी एंबुलेंस तैनात होगी, जबकि पांचवी एंबुलेंस भी दोनों टोल प्लाजा के बीच के हिस्से में लगाई जाएगी। पहले चरण में यूपीडा को पांच एंबुलेंस उपलब्ध करायी गई हैं। जो पहले चार जगहों पर तैनात होंगी। सोमवार देर शाम से इनकी सेवा की शुरुआत कर दी गई
Next
Newer Post
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments: