रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई

15 दिन में ईंट भट्ठों से वसूली कराना सुनिश्चित करायेंः- जिलाधिकारी

हरदोई।कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने सभी राजस्व प्राप्त करने वाले विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नये वित्तीय वर्ष में अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रति माह राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करें तथा बड़े बकायेदारों के विरूद्व अभियान चलाकर वसूली की जायें।

      तीन बैठकों में लगातार वाणिज्य कर विभाग की कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने वाणिज्य आयुक्त एवं प्रमुख सचिव को पत्र लिखने के निर्देश दिये। स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन  एवं तहसील सदर व सवायजपुर सब रजिस्ट्रार की कम वसूली पर भी जिलाधिकारी ने खेद व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि सब रजिस्ट्रार सदर व सवायजपुर को प्रतिकूल प्रविष्ट देते हुए सब रजिस्ट्रार सदर का सवायजपुर व सवायजपुर का सदर में स्थानान्तरण किया जाये। उन्होने तहसीलदार सवायजपुर को लगातार अनुपस्थित रहने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। नायाब तहसीलदार बावन, माधौगंज, संडीला का वेतन रोकने के निर्देश दिये। 

Share To:

Post A Comment: