रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
हरदोई,- उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग केन्द्र ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना साल 2018-19 के अन्तर्गत 21 मार्च 2018 तक जमा आवेदन पत्रों का चयन जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कलेक्टेªट सभागार में अभ्यार्थियों का साक्षात्कार जमा आवेदन पत्र के क्रमानुसार 04 जून 2018 को क्रमांक 01 से 100 तक तथा 05 जून 2018 को क्रमांक 101 से 204 तक पूर्वान्ह 11 बजे से साक्षात्कार लिया जायेगा।
उन्होने कहा है कि साक्षात्कार की तिथिवार सूची जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय पर चस्पा की गयी है तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोगार योजना के अभ्यार्थी चयन हेतु उक्त तिथियों में समय से निर्धारित स्थान पर मूल प्रपत्रों के साथ साक्षातकार में भाग लेना सुनिष्चित करें।
Post A Comment: