रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
कलेक्टेªट सभागार में मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, आन लाइन एवं पी0जी0 पोर्टल की लम्बित षिकायतों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर मजिस्टेªट वन्दिता श्रीवास्तव ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि माननीयों, जिलाधिकारी, आन लाइन एवं पीजी पोर्टल षिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक समयसीमा में हर हाल में करें तथा किसी प्रकार की षिकायत लम्बित न रखी जायें।
उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री प्रकार किसी भी दषा में लम्बित न रखें जाये और जिन विभाग की षिकायते लम्बित पायी गयी उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। विद्युत विभाग प्रथम की 109, पुलिस विभाग की 398, उप जिलाधिकारी बिलग्राम की 135, उप जिलाधिकारी षाहाबाद की 175, ब्लाक बावन की 87, विद्युत द्वितीय की 56, ब्लाक भरावन की 73, बेसिक विभाग की 47, तथा ब्लाक हरपालपुर की 40 लम्बित षिकायतों पर नगर मजिस्टेªट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि सभी षिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक दो दिन में कराना सुनिष्चित करें।
बैठक में परियोजना निदेषक डीआरडीए, अधिषासी अभियंता प्रथम, द्वितीय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एआरटीओ प्रषासन,अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई सहित अन्य विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहें।
Post A Comment: