प्रभागीय निदेषक वन विभाग राकेष चन्द्रा ने बताया है कि जनपद के मुख्य मार्गो को हरा -भरा करने हेतु षाहजहांपुर, हरदोई, लखनउ् के कि0मी0159.500से कि0मी0224.00 के मध्य 4317 ब्रिकगार्ड में रोपण कार्य कराया जायेगा,जिसके तहत 24.04.2018 टेण्डर आईडी संख्या-2018-नचकूि.195052.1 द्वारा आंमत्रित की गयी थी किन्तु निविदाओं की संख्या अपेक्षित से कम होने के कारण पुनः निविदा ई-प्रोक्योरमेन्ट पोर्टलमजमदकमतण्नचण्दपबण्पद पर 04जून 2018 की सायं 05बजे तक उपलब्ध रहेगी,डाउनलोड निविदा फार्म 05 जून 2018 तक सायं 05 बजे तक अपलोड किये जा सकते है और केवल आनलाइन बिड ही स्वीकार किये जायेगें।
उन्होने कहा है कि विभाग में प्राप्त ई-निविदा आवेदन पत्रों को 07 जून 2018 को तकनीकी बिड समय पूर्वान्ह 11 बजे व वित्तीय बिड 08 जून 2018 को पूर्वान्ह 11 बजे खोली/ अपलोड की जायेगी। ब्रिकगार्ड निर्माण के मानकों आदि की जानकारी हेतु प्रभागीय निदेषक वन एवं बन्य जीव प्रभाग हरदोई कार्यालय से सम्पर्क करें।
Post A Comment: