रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
02 जून 2018 को मा0मुख्यमंत्री जी के सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत रसखान पे्रक्षागृह में ग्राम प्रधानों, मा0 सांसद व विधायक एवं प्रबुद्वजनों की होने वाली बैठकों के सम्बन्ध में हो रही तैयारियों का जायजा जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी कोे निर्देष दिये कि ग्राम प्रधानों का समय से पे्रक्षागृह में निर्धारित गेट से प्रवेष कराते हुए बैठने की व्यवस्था करायें। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार से कहा कि अतिथियों एवं गणमान्य लोगों के वाहनों की पाकिंग व्यवस्था राजकीय इण्टर कालेज एवं गांधी भवन में की जायें। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी के अधिषासी अभियंता, जिला विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि मा0मुख्यमंत्री के लोकार्पण के लिए लगने वाले पत्थरों की तैयारियां कर ली जाये और लोकार्पण के समय संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहेगें। उन्होने सहायक निदेषक सूचना कुमकुम षर्मा को निर्देष दिये कि पत्रकारों को निर्धारित स्थान पर बैठाने की व्यवस्था सुनिष्चित करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित दिषा निर्देष दिये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्रा, उप निदेषक कृ िडा0 आषुतोष मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण षास्त्री, नगर पालिका परिृषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्र सहित अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहें।
Post A Comment: