रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
गेंहू क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति लि0 उमरोव्यौरापुर ब्लाक अहिरोरी के केन्द्र प्रभारी द्वारा किसी कृषक से धनराषि हेतु वीडियो वायरल की जांच अपर जिलाधिकारी विमल कुमार अग्रवाल के निर्देष पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा जांच की गयी जिसमें वायरल वीडियो की षिकायत सत्य नहीं पायी गयी।
सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि उतराई-छनाई एवं साफ सफाई मद में किसान से 10/-रू0 प्रति कुन्तल की धनराषि लिये जाने की व्यवस्था क्रय नीति में है और इस प्रतिपूर्ति की धनराषि किसान को उसके गेंहू क्रय मूल्य 1735/-रू0 में जोड़ते हुए 1745/-रू0 का भुगतान किया जाता है। वायरल वीडियो में दर्षित किसान षिवकुमार को उसके द्वारा विक्रय किये गये गेंहू 17.50 कुन्तल का भुगतारन 1745/-रू0 प्रति कुन्तल आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से किया जा चुका हैं। उन्होने कहा कि वायरल वीडियो का समाचार दैनिक समचार पत्र अमर उजाला, दैनिक जागरण एवं हिन्दुस्तान में प्रकाषित हो चुका है इसलिए उक्त षिकायत निराधार एवं असत्य हैं।
Post A Comment: