रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने निदेषक महिला कल्याण उ0प्र0 लखनउ् को सम्बोधित पत्र में कहा है कि विगत 26 व 27 मई 2018 को राजकीय सम्पे्रक्षण गृह हरदोई में किषोरों के मध्य हुई मारपीट की घटना के क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट व जिला प्रोबेषन अधिकारी की संयुक्त जांच आख्या में पाया गया कि सम्पे्रक्षण गृह में आवासित 89 किषोरों के लिए मात्र 03 हाल है तथा सभी कक्षों के किषोरों के प्रयोग हेतु एक ही गैलरी से होते हुए दूसरी छोर पर मात्र 04 षौचालय एवं 03 स्नानागार है जो किषोरों की संख्या के अनुसार बहुत कम है।
उन्होने बताया है कि आवास कक्षों के सामने स्थित गैलरी से सभी कक्ष के किषोरों के षौचालय व स्नानागार को जाना पड़ता है जिसे दूसरे कक्ष में आवासित किषोरों के षौच आदि जाने पर दोनों पक्षों में वाद-विवाद की स्थिति बनी रहती है ऐसी स्थिति में आवास कक्षों से संबंध स्नानागार व षौचालय निर्माण कराये जाने एवं संस्था की बाउन्ड्रीवाल कम उ्ंची होने के कारण किषोरों के सुरक्षा के दृष्टिगत बाहर के खेलकूद हेतु न निकल पाने की दषा उनका विकास अवरूद्व होता है। जिलाधिकारी ने पत्र के माध्यम से निदेषक महिला कल्याण से कहा है कि सम्पेक्षण गृह के तीनों आवास कक्षों से सम्बद्व षौचालय व स्नानागाह का निर्माण कराने तथा संस्था की बाउड्रीवाल 15 फिट उ्ंची कराने की कार्यवाही करने का कष्ट करें।
Post A Comment: