रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि विगत 26 व 27 मई 2018 को राजकीय सम्पे्रक्षण गृह हरदोई में किषोरों के मध्य हुई मारपीट की घटना में सम्मिलित 16 साल से अधिक आयु के जघन्य अपराधों में संलिप्त 15 उपद्रवी किषोरों को किषोर न्याय: बालकों की देखरेख एवं संरक्षणः अधिनियम के अन्तर्गत हरदोई से अन्य जनपदों में स्थान्तारित किया जा रहा हैं।
उन्होने अवगत कराया कि संदीप सिंह, कृपाल सिंह, कौषल चैहान, निवासी लखीमपुर को राजकीय सम्पे्रक्षण गृह बरेली, अभिनव बाजपेई नि0लखीमपुर, विनय सिंह, जितेन्द्र मिश्रा नि0 जनपद सीतापुर को राजकीय सम्पे्रक्षण गृह मेरठ, अम्भुज सिंह नि0सीतापुर,अनूप सिंह नि0हरदोई, टकला उर्फ धरमेष्वर नि0सीतापुर को राजकीय सम्पे्रक्षण गृह गोरखपुर, षिवम वर्मा बिहार, छोटू सीतापुर व कल्लू सीतापुर को राजकीय सम्पे्रक्षण गृह मुरादाबाद तथा विक्रम, छोटू उर्फ धमेन्द्र व जियाउद्वीन को राजकीय सम्पे्रक्षण गृह आगरा स्थान्तारित किया जाता हैं।
Post A Comment: