रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई हरदोई ने अवगत कराया है कि जनपद में संचालित राजकीय औद्योगिक संस्थानों के प्रवेष सत्र-0218 के आनलाइन आवेदन फार्म राज्य व्यावसायिक प्रषिक्षण परिषद की बेवसाई वीपीपीयूपी.इन पर 25 मई2018 की रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध है। उन्होने बताया है कि इसमें सामान्य/पिछड़ी जाति से 250.00रूपया तथा अनुसूचित एवं जनजाति के लिए 150.00रूपया आवेदन ळषुल्क लिया जायेगा और आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने की अन्तिम तिथि 25 मई  2018 है। 

Share To:

Post A Comment: