*लखीमपुर खीरी-* एक बार फिर चर्चा का विषय बनी मोहम्मदी कोतवाली, मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह को आज पुलिस अधीक्षक खीरी द्वार ISOप्रमाणित प्रमाण पत्र दिया गया है जिससे थाना कोतवाली मोहम्मदी जनपद खीरी का पहला तथा उत्तर प्रदेश का चौथा ISO प्रमाणित थाना बन गया है,
 ज्ञात हो कि ISO-International Organistaion Of Standardization आईएसओ इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ स्टैनड्राइज़ेशन मानकीकरण का अंतरराष्ट्रीय संगठन की स्थापना 23 फरवरी 1947 में जनेवा स्विजरलैंड में हुई थी जिसका मुख्य कार्य विश्व स्तर पर वस्तुएं,सेवाओं व संस्थाओं का मानकीकरण करना है भारत में पहला ISO 9001 वर्ष 1987 में बना जिसकी RIR नामक संस्था दिल्ली में है, जिसके मानक पर खरा उतरने पर संस्था वस्तुओं को ISO 9001 का प्रमाण पत्र जारी करती है,RIR का मुख्यालय USA में है!
 कोतवाली मोहम्मदी जिला खीरी को ISO प्रमाण पत्र दिनांक 21-4-18 को 3 वर्ष की अवधि के लिए प्रदान किया गया, जिसकी शर्तें निम्न है,
1-अपराध के रोकथाम,2- अपराध घटित होने पर त्वरित कार्यवाही कर पीड़ित को न्याय दिलाना 3- नियत अवधि में सेवाएं प्रदान करना4- थाने व अभिलेखों का उचित रखरखाव,आगंतुक को जलपान, बैठने व प्रसाधन की उचित व्यवस्था,5- शिकायतकर्ता से शिकायतों को सदासयता से प्राप्त करना, त्वरित समयावधि में कारागार निस्तारण करना,6- पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से व्यवहार व कार्यप्रणाली में बदलाव व कम्युनिटी पुलिसिंग,7- नागरिक(कस्टमर) की संतुष्टि! संस्था RIR द्वारा इन सभी बिंदुओं की जांच के उपरांत संतुष्ट होने पर उक्त आईएसओ प्रमाण पत्र जारी किया जाता है
Share To:

Post A Comment: