रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
नई एक मुष्त समाधान योजना का लाभ उठायें:- जिला समाज कल्याण अधिकारी
जिला समाज कल्याण अधिकारी ‘विकास‘ श्रीभगवान ने बताया है कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में वितरित ऋणों की वसूली हेतु 30 जून 2018 तक सघन वसूली अभियान का आयोजन कैम्पों के माध्यम से किया जायेगा। 
उन्होने कहा है कि नई एक मुष्त समाधान योजना को 31 मई 2018 तक षासन द्वारा बढ़ाया जा चुका है और इस योजना में ऋण धारक से केवल ऋण अवधि का व्याज लेकर दण्ड एवं चक्रवृद्वि ब्याज माफ कर ऋण खाता बन्द कर दिया जायेगा। श्रीभगवान ने सभी ग्राम विकास एवं सहायक ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण को निर्देष दिये है कि इस नई योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और तहसील,ब्लाक व ग्राम स्तर के ऋण धारकों को अधिक से अधिक नोटिस जारी करें कि वह आयोजित होने वाले कैम्पों में अपना ऋण अदा करें और नई एक मुष्त समाधान योजना का लाभ उठायें।
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि 21 मई को ब्लाक सुरसा में आयोजित कैम्प में स0ग्रा0वि0अधि0 विजेन्द्र कुमार गुप्ता, मल्लावां में जगत सिंह, टड़ियावां में अभिषेक कुमार रावत व बावन में गया प्रसाद, 28 मई को षाहाबाद में स0वि0अधि0 राजेन्द्र कुमार गुप्ता,बिलग्राम में रमेष चन्द्र यादव व हरियावां में श्रीकान्त मिश्र, 04 जून को पिहानी में अवनीष कुमार,बेहन्दर में विवेक कुमार यादव, 11 जून को टोडरपुर में राजेन्द्र कुमार गुप्ता,साण्डी में श्रीकान्त मिश्र व सण्डीला में प्रेमचन्द्र,18 जून को भरखनी में गया प्रसाद,कछौना में सुबोध कुमार सोनकर व कोथावां में प्रगति वर्मा, 25 जून को हरपालपुर में अभिषेक कुमार, भरावन में कु0 खुषबू भारती व षहरी क्षेत्र में श्रवण कुमार जायसवाल तथा 29 जून 2018 को ब्लाक माधौगंज में आयोजित ऋण वसूली कैम्प में धमेन्द्र कुमार षुक्ला मौजूद रहेगें।
Share To:

Post A Comment: