ब्यूरो प्रमुख रामप्रकाश राठौर
संवाद के माध्यम से जनमानस को योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया जायेंः अग्रवाल
हरदोई, - अपर जिला मजिस्टेªट विमल कुमार अग्रवाल ने सभी उप जिलाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अधिषासी अधिकारियों को कहा है कि 15 मई से 14 जून 2018 तक चतुर्थ अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन हेतु योगाभ्यासियों को प्रषिक्षित किये जाने की कार्यवाही स्वयं सेवी संस्थाओं, स्थानीय एन0जी0ओ0 एवं जनपदों में स्थापित योग वेलनेस सेन्टर के सहयोग से जनपद सार्वजनिक स्थलों, पार्को, स्कूल एवं कालेजों में प्रारम्भ कर दिये जायें। श्री अग्रवाल ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 2018 का केन्द्र बिन्दू ’मास योग प्रदर्षन’ है जिसमें सभी भाग लें।
उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देष दिये है कि षासन के निर्देषानुसार 21 जनू 2018 को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः 07 बजे से 08 बजे तक योगाभ्यासियों के माध्यम से जनपद की पंचायत स्तर, ब्लाक एवं तहसील मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर विभिन्न पार्को एवं सार्वजनिक स्थानों पर योगाभ्यास करना सुनिष्चित करें। अपर जिला मजिस्टेªेट ने कहा है कि इसके अतिरिक्त 15 जून से 30 जून 2018 तक ’करें योग रहे निरोग’ नारे के साथ योग पखवारा आयोजित किया जायेगा जिसमें स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों, एन0सी0सी0, एन0एस0 एस0, स्वयं सेवी संस्थाओं, योग संस्थाओं एवं जनसामान्य को षासन के निर्देषानुसार प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जायेगा। उन्होने कहा है कि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस एवं योग पखवारे के अन्तर्गत योग उत्सव, सेमिनार, वर्कषाप एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाये और संवाद के माध्यम से जनमानस को योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया जायें।
Post A Comment: