रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
बच्चों का किये सर्वे की क्रास चेकिंग करायी जायें:- आनन्द कुमार
21 से 25 मई 2018 तक आयोजित होने वाले विषेष सघन मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम जिला टास्क फोर्स बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देष दिये कि आषा एवं एएनएम द्वारा गांव के बच्चों का किये सर्वे की क्रास चेकिंग करायी जाये तथा माइक्रो प्लान समय से जमा करें।
उन्होने निर्देष दिये कि इस चरण में जो बच्चें छूटे है उनको षतप्रतिषत प्रतिरक्षित किया जाये और कोई भी बच्चा छूटने न पायें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सीडीपीओ को भी निर्देष दिये कि अपनी आषाओं के माध्यम से सभी छूटे हुए बच्चों का एएनएम के माध्यम से षतप्रतिषत टीकाकरण कराना सुनिष्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जावेद अहमद ने बताया कि 19 मई से नई वैक्सीन पीसीवी को लांच किया जायेगा जो बच्चों को निमोनिया की बीमारी से बचाती है।
बैठक में सीएमएस रामवीर सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अम्भुज सिंह, डा0 विजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिषासी अभियन्ता द्वितीय ए0के0सिंह सहित सभी एमओआईसी, सीडीपीओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी आदि मौजूद रहें।
Post A Comment: