*प्रदीप कुमार बरनवाल* ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ : पिछले चार सालों की तरह इस बार भी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गरीब कन्याओं की शादी सामूहिक विवाह समारोह में कराएगा। इस बार 12 मई को श्री जगदीश्वरनाथ धाम बेलहा में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
बेलहा में आयोजित क्षत्रिय महासभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बाबू लालदेव ¨सह ने कहा कि समाज के सभी लोगों की एकजुटता से इस बार भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। पूर्व प्रमुख सूबेदार देवेंद्र ¨सह ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर ¨हदू समाज की कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। क्षत्रिय महासभा की ओर से नवयुगल को सुहाग, गृहस्थी का पूरा सामान दिया जाएगा।जिलाध्यक्ष ठाकुर जबर ¨सह ने कहा कि आयोजन को भव्य बनाने के लिए सभी लोग सामर्थ्य के अनुसार स्वेच्छा से सहयोग कर सकते हैं। जिला उपाध्यक्ष रामलखन ¨सह ने कहा कि पांचवें सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 11 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है। संरक्षक सूर्यभान ¨सह ने कहा कि इच्छुक वर-कन्या पदाधिकारियों से संपर्क करके अपना पंजीयन करा लें। बैठक में हरि प्रसाद ¨सह, जय ¨सह, पंकज ¨सह, ऊधम ¨सह, सुशील ¨सह, विद्यासागर ¨सह, बबलू ¨सह, कल्लू ¨सह, आशुतोष ¨सह, राजेश ¨सह, अजीत ¨सह, ददन ¨सह, संजय ¨सह, हरिशंकर ¨सह आदि मौजूद रहे।
Post A Comment: