रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रामवीर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने हस्ताक्षर अभियान के तहत बैनर पर हस्ताक्षर भी कियें।
उन्होने लोगों से कहा कि किसी प्रकार की तम्बाकू, गुटका एवं सिगरेट जानलेवा है और इनके सेवन से कई प्रकार की बीमारियों के साथ-साथ लोगों की मृत्यु भी हो जाती है। श्री सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर ध्रुमपान निषेध है, जो लोग इन क्षेत्रों में ध्रुमपान करते पकड़े जायेगें उन पर 200 रूपये तक का जुर्माना लगाया जायेगा, इसलिए जीवन रक्षा एवं सम्मान के लिए ध्रुमपान न करें। कार्यक्रम में जादूगर ने जादूगरी के माध्यम से लोगों को ध्रुमपान से होने वाली हानि के बारे में बताया तथा पम्पलेट एवं बुकों के माध्यम से मद्यनिषेध का प्रचार प्रसार भी किया गया। कार्यक्रम में डा0 षिवम गुप्ता सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।
Post A Comment: