हरदोई, - गंगा दषहरा के अवसर पर गंगा हरीतिमा अभियान गोेष् ठी का आयोजन 24 मई 2018 की सायं राजघाट पर मुख्य अतिथि बिलग्राम-मल्लावां मा0 विधायक आषीष सिंह आषू एवं डी0एफ0ओ0 राकेष चन्द्रा की अध्यक्षता में किया गया। 
 इस अवसर पर मा0 विधायक, डीएफओ, रामबहादु सिंह एवं अन्य लोगों ने गंगाघाट की सफाई की तथा वृक्षारोपण करने के उपरान्त मां गंगा जी की आरती की गयी। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मा0 विधायक ने कहा कि हम सभी को गंगा घाटों की सफाई के साथ ही घाटों के किनारों पर वृक्षारोपण करें और  गंगा को स्वच्छ बनायें। डी0एफ0ओ0 ने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रकृति की रक्षा एवं षुद्व वातावरण बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है।
हरीतिमा अभियान के अन्तर्गत वन क्षेत्र अधिकारी बिलग्राम ए0के0 सचान, पिहानी रामप्रकाष, कछौना के रिजवान अली, हरदोई के आर0सी0 पाठक, सण्डीला के आर0बी0सिंह, षिाहाबाद के आर0एन0 गुप्ता आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन अषोक सिंह व सुषील अवस्थी द्वारा किया गया।
Share To:

Post A Comment: