अर्पित श्रीवास्तव की कलम से.... ब्रेकिगं....मोहनलालगंज रजिस्टार आफिस में भ्रष्टाचार फैलाने वाले कर्मचारियो का वीडियों वायरल होने के बाद गुपचुप बन्द कमरे में जाँच करने पहुँचे एआईजी(स्टाम्प),घूसखोरो को क्लीन चिट देने की हो रही तैयारी।विशेष सूत्रों के द्वारा यह भी पता चला है कि उत्तर प्रदेश के समस्त रजिस्ट्री कार्यालयों में भ्रष्टाचार का जाल फैला हुआ है उसका मात्र सिर्फ एक कारण है कि कार्यालयों में पर्याप्त कार्मिक न होने के कारण बाहरी वयक्तियों द्वारा कार्य कराया जाता है और उनको पैसे देने के लिए जनता से पैसों की मांग की जाती है। प्रदेश में रजिस्ट्री कार्यालयों के ऐसे भी कार्यालय है जहां मात्र सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा ही कार्यालय का संचालन किया जा रहा है जबकि मात्र एक कार्मिक के द्वारा कार्य कर पाना सम्भव नहीं है। ऐसी दशा में सिर्फ बाबू या उपनिबन्धक ही नहीं इस भ्रष्टाचार के लिए सरकार जिम्मदार है।
Post A Comment: