रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
आज कलेक्ट्रट सभागार में आयेाजित जिला पत्रकार स्थायी समिति, फिल्म प्रमोषन एवं फैषलेषन कमेटी तथा दूरदर्षन निगरानी समिति बैकठ का आयोजन अपर जिलाधिकारी विमल कुमार की अध्यक्षता मे आहूत की गयी। जिला पत्रकार स्थायी समिति की बैठक में पत्रकारों के बैठने हेतु मीडिया संेटर की मांग पर अपर जिलाधिकारी ने सहायक निदेषक सूचना से कहा कि तहसील सदर में खाली हुए जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के संबंध में उप जिलाधिकारी ने वार्ता करें और मीडिया सेंटर के सम्बन्ध में कार्यवाही करायें।
फिल्म प्रमोषन के सम्बन्ध में कोई भी आवेदन षूटिंग आदि का प्राप्त नही हुआ तथ दूरदर्षन निगरानी समिति की बैठक में बताया गया कि वर्तमान में कोई भी लोकल चैनल नही चल रहा है, इसलिए किसी प्रकार की कोई षिकायत नहीं है।
बैठक में सहायक निदेषक सूचना कुमकुम षिर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस नगर, जिला मनोरंज कर अधिकारी, पत्रकार अभय षिंकर गौड़, अतुल कपूर सहित अन्य सम्मानित सदस्य मौजूद रहें।
Post A Comment: