रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
जिलाधिकारी पुलकित खरे अवगत कराया है कि जनपद में 21 से 31 मई 2018 तक विषेष प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध मद्यलियकर्षण तथा मदिरा के निर्माण, बिक्री के संदिग्ध अड्डों को समाप्त करने के लिए तथा मदिरा की तस्करी के सम्भावित मार्गो के चेकिंग के लिए आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों का गठन किया गया है।
उन्होने बताया कि टीम संख्या 01 में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम मो0-9454465969 एवं संबंधित थानों के उपनिरीक्षक एवं स्टाफ, टीम संख्या 02 में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र द्वितीय मो0नं0 9454062797, संबंधित थाने के उपनिरीक्षक तथा स्टाफ, टीम संख्या 03 में आबकारी निरीक्षक तृतीय मो0-9454466287, संबंधित थाने के उपनिरीक्षक एवं स्टाफ, टीम संख्या 04 में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र चतुर्थ मो0-9454466287 संबंधित थाने के उपनिरीक्षक व स्टाफ तथा टीम संख्या 05 में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र पंचम मो0- 9454465969 तथा संबंधित थाने के उपनिरीक्षक एवं स्टाफ की नियुक्ति की गयी है।
जिलाधिकारी ने गठित टामों को निर्देष दिये है कि प्रत्येक दिन दबिष करें व प्रभावी कार्यवाही हेतु संबंधित आबकारी निरीक्षक, उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी से संपर्क कर रणनीति तैयार करें जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हों। उन्होने कहा है कि टीमें संदिग्ध ढाबों की संघन जांच करेगीं और ढाबा संचालाकों को निर्देषित भी करेगीं कि कोई भी अल्कोहन से भरा टैंकर ढाबें पास खड़ा न होने दें और अगर किसी ढाबें के आस-पास अल्कोहन का टैंकर खड़ा हो तो इसकी सूचना तत्काल आबकारी विभाग को दें तथा संदिग्ध मार्गो पर रात्रि में भी रोड चेकिंग करें और की गयी कार्यवाही का प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार भी करायें।
श्री खरे ने सभी टामों को निर्देष दिये है कि पूर्ण मनोयोग से संबंधित थाने के पुलिस बल का सहयोग लेते हुए विषेष प्रवर्तन कार्य कराना सुनिष्चित करें और अभियान की सूचना अगले दिन प्राः 10 बजे तक जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय,हरदोई को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जायें।
Post A Comment: