रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, हरदोई विनोद कुमार ने बताया है कि 22 मई 2018 को आई0टी0आई0 चलो अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत आई0टी0आई0 के प्रषिक्षार्थियों एवं कर्मचारियों द्वारा नगर के मुख्य चैराहों पर एक विषाल रैली निकाली गयी।
उन्होने बताया कि रैली आई0टी0आई0 परिसर से प्रभारी प्रधानाचार्य श्रवण कुमार षुक्ला के नियंत्रण में प्रारम्भ होकर सिनेमा चैराहा, अमर जवान चैराहा, नुमाईष चैराहा एवं गांधी भवन होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली में परमेष्वर दीन, राबिया अजरा खातून, दिलीप कुमार वर्मा, प्रताप विक्रम सिंह, रवि षुक्ला, त्रिलोचन मिश्रा, नवल किषोर जौहरी,रामप्रताप, आलोक पाल, सौरभ सिंह, स्नेहलता तथा विवेक कुमार आदि मौजूद रहें।
Post A Comment: