जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि बाल श्रमिकों के चिन्हीकरण हेतु अभियान 01 जुलाई से 05 जुलाई तक तहसील सदर, बिलग्राम, शाहाबाद तथा सण्डीला में चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि 01 जुलाई को तहसील सदर, 02 जुलाई को तहसील शाहाबाद, 03 जुलाई को बिलग्राम, 04 जुलाई को तहसील सण्डीला एवं 05 जुलाई 2018 को बिलग्राम से साण्डी क्षेत्र में अभियान चलाया जायेगा, जिसमें अभियान में उक्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी अध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, सहायक खण्ड शिक्षाधिकारी व श्रम प्रवर्तन अधिकारी सदस्य होगें।
उन्होने सम्बन्धित तहसील के श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से पुलिस बल का सहयोग लेते हुए बाल श्रमिकों का चिन्हाकरन करना सुनिश्चित करें तथा की गयी कार्यवाही से उन्हें भी अवगत कराया जायें।
Post A Comment: