जिला मजिस्टेªट पुलकित खरे ने सिद्वदोष/विचाराधीन बन्दी महेश प्रताप सिंह उर्फ गोविन्द पुत्र श्री निर्मल निवासी गढ़ी कस्बा व थाना किसना जनपद मैनपुरी के पुलिस अभिरक्षा से 11 जून 2018 को पेशी के दौरान पलायन कर जाने के कारणों की मजिस्ट्रीरियल जांच हेतु नगर मजिस्टेªट को नामित किया है।
इस सम्बन्ध में नगर मजिस्टेªट वन्दिता श्रीवास्तव ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उक्त बन्दी के पलायन की घटना के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो अथवा कोई लिखित साक्ष्य प्रस्तुत करने हो तो वह उनके कलेक्टेªट कार्यालय में 15 जुलाई 2018 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत कर सकते है।
Post A Comment: