रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
लक्ष्य के सापेक्ष निर्मित शौचालयों का भौतिक सत्यापन करेंगे:- पुलकित खरे
हरदोई,-जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के अधिक से अधिक ग्रामों को खुले में शौंचमुक्त कराने के उद्वेश्य से युद्वस्तर पर शौचालयों का निर्माण कराने की आवश्यकता है और वर्षा ऋतु निकट होने के कारण शौचालयों के निर्माण में गतिरोध उत्पन्न होना स्वाभाविक हैं इस लिए शौचालयों के निर्माण तेज गति से कराने हेतु 64 ग्रामों में 32 नोडल अधिकारी बनायें गयें हैं।
उन्होने बताया है कि बनाये गये नोडल अधिकारी ग्रामों में सत्यापन में लक्ष्य के सापेक्ष निर्मित शौचालयों का भौतिक सत्यापन करेंगे और देखेंगे कि शौचालय निर्माण हेतु प्रथम किश्त की धनराशि प्राप्त हुयी है तो शौचालय निर्माण की स्थिति तथा द्वितीय किश्त की मांग न किये जाने का कारण और लक्ष्य:आवंटनः के सापेक्ष दोनों किश्तों की धनराशि प्राप्त होने की दशा में निर्मित शौचालयों की एम0आई0एस0 तथा फोटो अपलोडिंग की स्थिति के अलावा अवशेष निर्माण, एम0आई0एस0 तथा फोटो अपलोडिंग कार्य को शत्प्रतिशत पूर्ण करायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा है कि जिला पंचायत राज अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उक्त अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन किये जाने के समय ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान मौके पर मौजूद रहकर अपेक्षित सहयोग करें तथा सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, पंचायत, पंचायत अधिकारी व खण्ड पे्ररक को निर्देशित कर दें कि लाभार्थियों की सूची व आवंटित धनराशि का विवरण नोडल अधिकारी को समय से प्राप्त करायेंगे। उन्होने कहा है कि समस्त नोडल अधिकारी अपनी सत्यापन आख्या जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध करायेंगें और जिला पंचायत राज अधिकारी आख्यायें संकलित कर अपनी टिप्पणीं सहित पत्रावली उनके समक्ष प्रसतुत करेेगें।
श्री खरे ने बताया है कि ब्लाक अहिरोरी के ग्राम पंचायत खेरवा कमालपुर व बानेकुइयां के नोडल अधिकारी चकबन्दी अधिकारी पिहानी संजय अवस्थी, ग्राम पंचायत थोक कबूपुर व भीठामहा सिंह के नोडल चकबन्दी अधिकारी आर0के0 गुप्ता, ग्राम पंचायत अठौआ व अहिरोरी के नोडल चकबन्दी अधिकारी रेहान अहमद, ब्लाक बावन की ग्राम पंचायत के ग्राम बरसोहिया व करनपुर/गोविन्दपुर के नोडल उप निदेशक कृषि, ग्राम पंचायत मेण्डुआ मिरगांवा व मिरकापुर मझिगंवा के नोडल डी0ओ0 पीआरडी रविकान्त, ग्राम पंचायत भरिगंवा व पकरी के ग्राम रामपुर लालजी के नोडल सहायक निदेशक बचत, ग्राम पंचायत सकरा व सोनपुर के ग्राम पेमापुर के नोडल परियोजना निदेशक डीआरडीए राजेन्द्र निवास, ग्राम पंचायत नेवादा चैगंवा व गदाईपुर के नोडल अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, ब्लाक बिलग्राम की ग्राम पंचायत भैरमपुर व कटरी बिलुही के नोडल अधि0अभि0 जल निगम, ग्राम पंचायत बेहटी खुर्द व फेजपुर कम्पू के नोडल उपायुकत स्वरोगार, ग्राम पंचायत चैधरिया के ग्राम हूसेपुर व मदारा के नोडल चबन्दी अधिकारी सवायजपुर मनोहर लाल,ग्राम पंचायत धांधामउ् व जफरपुर तिवागां के ग्राम महसोनामउ् व जरौली शेरपुर के ग्राम बलेन्दा के नोडल नायब तहसीलदार नितिन राजपूत को बनाया गया है।
इसी तरह ब्लाक पिहानी की ग्राम पंचायत ऐठाखेड़ा के ग्राम इस्माइलपुर व निजामपुर का नोडल चकबन्दी न्यायिक देवेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत भीठा नेवादा व बुखारपुर का नोडल सी0ओ0 प्रशिक्षण चकबन्दी राजकुमार, ग्राम पंचायत सराबर के ग्राम महमूदपुर खुर्द व संतरहा का नोडल नायब तहसीलदार सदर विष्णूदत्त मिश्रा, ग्राम पंचायत कोटरा के ग्राम अमतलिया व सिमौर के गाम पकडा का नोडल जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, ब्लाक शाहाबाद की ग्राम पंचायत मिश्रीपुर के ग्राम नयागांव व बकौरा का नोडल जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, ग्राम पंचायत असलापुर का नोडल नायब तहसीलदार सदर, ग्राम पंचायत किलकिली, के ग्राम फेरमा व वारी के ग्राम गनुआपुर का नोडल नायब तहसीलदार शाहाबाद, ग्राम पंचायत वारी के ग्राम हाजीपुर व राही का नोडल नायब तहसीलदार सवायजुपर, ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर कल्लू व नगला गनेश का नोडल अधिकारी सहायक निबन्धक सहकारी समितिया को बनाया गया है।
ब्लाक सण्डीला की ग्राम पंचायत भदेहना व भेरका का नोडल नायब तहसीलदार सण्डीला, ग्राम पंचायत नरायनपुर के ग्राम किरतापुर व तिलोइयाकलां का नोडल भूमि संरक्षण अधिकारी, ब्लाक हरियावां की ग्राम पंचायत मदरावां के वीरमखेड़ा व बिजगवां के ग्राम लाभाी का नोडल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एकता सिंह, ग्राम पंचायत मुरादपुर बैजनाथ व शाहपुर बिनौरा के ग्राम देवरिया प्रसिद्व नगर का नोडल डिप्टी कलेक्टेªट सुश्री श्रद्वा शांडिल्य, ब्लाक टडियावां की ग्राम पंचायत अयारी व सैंती का नोडल जिला प्रोेबेशन अधिकारी सुशील सिंह, ग्राम पंचायत गढ़ी व लालपुर भैंसरी का नोडल जिला कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम पंचायत जैराजपुर के ग्राम जिगिनिया व बरगावां के ग्राम अहरापुर का नोडल अधि0अभि0 नलकूप, ग्राम पंचायत पिसितिया व त्यूर चैगांवा के ग्राम पीलापुर का नोडल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, ग्राम पंचायत टोडारपुर के ग्राम पोठवा व बजरिया का नोडल अधि0अभि0 निर्माण खण्ड त्रितीय,ग्राम पंचायत फेजुल्ला के ग्राम रसूलपुर व बंजरिया का नोडल उपायुक्त व्यापार कर तथा ब्लाक साण्डी की ग्राम पंचायत पकरासैदापुर व साण्डी देहात के ग्राम मिर्जापुर का नोडल अधिकारी सहायक अभियन्ता जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को बनाया गया है।
Share To:

Post A Comment: