रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
रात्रि चैपाल कार्यक्रम की फोटो सहित आख्या जिला विकास अधिकारी को दें -पुलकित खरे
हरदोई,-जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मा0 मुख्यमंत्री जी के दिये गये निर्देषों के क्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों को 10 जून 2018 को आयोजित होने वाली ग्रामों में रात्रि चैपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के निर्देष दिये है। उन्होने नामित अधिकारियों से कहा है कि ससमय रात्रि चैपाल में समय से प्रतिभाग करें एवं जनसामान्य द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का निराकरण करायेंगे तथा आख्या चैपाल कार्यक्रम के फोटो सहित जिला विकास अधिकारी को हार्ड कापी में तथा ईमेल कतकं.ींत/हउंपसण्बवउ पर उपलब्ध करायेंगे और जिला विकास अधिकारी आख्यायें संकलित कर पायी गयी कमियों के संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए निस्तारण सुनिष्चित करायेंगे, इस कार्य के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी होगें।
जिलाधिकारी ने कहा है कि रात्रि चैपाल में ग्राम स्तरीय/ब्लाक स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अनिवार्य रूप से भाग लिया जायेगा और इसकी जिम्मेदारी जिला स्तरीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों की होगीं तथा नगर क्षेत्र में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग को छोड़कर अन्य सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भाग लेगें। रात्रि चैपाल में राजस्व, पुलिस, विकास, स्वास्थ्य, पंचायती राज, पषु, आई0सी0डी0एस0 तथा पूर्ति विभाग के अधिकारी/कर्मचारी अनिवार्य रूप से भाग लेगें। उन्होने कहा है कि रात्रि चैपाल कार्यक्रम सांयकाल 06.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे ग्राम में किसी सार्वजनिक स्थल पर आयोजित किये जायेगें और यदि किसी विभाग के कर्मचारी व नोडल अधिकारी उपस्थित नहीं होगें तो इसे गम्भीरता से लेते हुए संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 10 जून 2018 को होने वाली रात्रि चैपालों ब्लाक टड़ियावां के गढ़ी में अतिथि पूर्व सांसद मा0 नरेष अग्रवाल, नोडल अधिकारी सहायक निदेषक मत्स्य ए0के0 षुक्ला, न0पा0षाहाबाद के खत्ताजमालखां में अतिथि पूर्व विधायक मा0 गंगा सिंह चैहान, नोडल अधि0अधि0न0पा0षाहाबाद मनोज कुमार सिंह,षाहाबाद के गांव बासितनगर में अतिथि मा0विधायक रजनी तिवारी, नोडल जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, गांव हिरौली में अतिथि श्री अजय बाजपेई भुल्लन, नोडल उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0षिव कुमार, गांव आगापुरा में अतिथि श्री अखिलेष पाठक, नोडल उप मुख्य पषु चिकित्साधिकारी डा0 बच्चा सिंह, ब्लाक अहिरोरी के गांवसदियापुर में जिला महामंत्री श्री जगन्नाथ राजवंषी, नोडल सहायक अभि0 लघु सिंचाई अनिल कुमार, ब्लाक बिलग्राम के गांव जरौली में अतिथि श्री समीर सिंह, नोडल उपायुक्त श्रम रोजगार राजनाथ प्रसाद भगत, ब्लाक टड़ियावां में अतिथि मा0पूर्व विधायक अनिल कुमार वर्मा, नोडल जिला प्रोबेषन अधिकारी सुषील कुमार सिंह,ब्लाक अहिरोरी के गांव खेरौली में नि0 जिलाध्यक्ष श्री राजीव रंजन मिश्र, नोडल उपायुक्त एनआरएलएम विपिन चैधरी, ब्लाक सुरसा के गांव सथरा में अतिथि मा0 विधायक प्रभाष कुमार, नोडल सहायक आयुक्त उद्योग आषीष गुप्ता, गांव अस्योली में अतिथि मा0 पूर्व विधायक सुरेन्द्र दुबे, नोडल पषु चिकित्साधिकारी डा0 ष्याम त्रिपाठी, गांव मरसा में अतिथि श्री अखिलेष वर्मा, नोडल सहायक निदेषक बचत राजीव सिन्हा द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
उन्होने बताया कि इसी तरह ब्लाक बिलग्राम के गांव पसनेर में अतिथि श्री पे्रम पाल लोहिया, नोडल उप मुख्य चि0अ0डा0 विमल कुमार, न0पा0बिलग्राम के कासूपेट में अतिथि अध्यक्ष सह0बै0 श्री विद्याराम वर्मा, नोडल अधि0अधि0न0पा0बिलग्राम मीनू सिंह, ब्लाक भरावन के गांव पवायां में अतिथि सहा0क्षे0प्र0 श्रीमती संतोष, नोडल अधि0अभि0 रा0ज0प्र0एस0एन0षर्मा, ब्लाक कछौना के गांव बालामउ् बाण में अतिथि मा0 विधायक रामपाल वर्मा, नोडल पी0डी0 डीआरडीए राजेन्द्र निवास, गांव सुठेना में अतिथि पूर्वमहामंत्री डा0 सुषील कुमार,नोडल पषु चिकित्साधिकारी डा0 रमेष यादव, गांव हत्याहरण में अतिथि मा0पूर्व सांसद अषोक रावत, नोडल पषु चिकित्साधिकारी डा0 अनवर आलम, ब्लाक बेहन्दर के गांव नौधा में अतिथि श्री विषुनदयाल षुक्ला पू0महामंत्री, नोडल अधि0 अभि0 पीएमजीएसवाई एस0एल0गुप्ता, ब्लाक सण्डीला के गांव नरायनपुर में अतिथि मा0 विधायक राजकुमार अग्रवाल, नोडल खण्ड विकास अधिकारी भरावन अजीत कुमार सिंह तथा ब्लाक षाहाबाद के गांपमगियावां में अतिथि श्री अवध कुमार सिंह बागी द्वारा रात्रि द्वारा गांव की चैपालों में प्रतिभाग किया जायेगा।
Post A Comment: