जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि मा0 मंत्रीगण/जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामों में आयोजित रात्रि चैपालों में वृद्वा, विधवा एवं दिब्यांग पेंशन के संबंध में अधिसख्य शिकायतें प्राप्त हो रही है, इस लिए ऐसे बेसहारा व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोंण अपनाते हुए आवश्यक है कि उनकी समस्याओं एवं कठिनाईयों का त्वरित निराकरण हो और उन्हें पेंशन आदि लाभ पाने हेतु इधर उ्धर भटकना न पड़े, इसके लिए समस्त विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष पेंशन शिविरों का आयोजन निर्धारित समय सारणी के अनुसार किया जायेगा और शिविर में एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी भी नामित किया गया हैं।
उन्होने अवगत कराया कि 23 जून 2018 को आयोजित पेंशन शिविर में ब्लाक भरावन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, साण्डी में उपायुक्त मनरेगा, शाहाबाद में परियोजना निदेशक डीआरडीए, बावन मंे जिला विकास अधिकारी, हरियावां में उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र, टड़ियावां, ब्लाक टड़ियावां में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, बिलग्राम में जिला विद्यालय निरीक्षक, कोथावां जिला उद्यान अधिकारी, सण्डीला मंे जिला कृषि अधिकारी तथा ब्लाक बेहन्दर में उप निदेशक कृषि प्रसार अधिकारी को भाग लेने के लिए नामित किया गया है।
इसी तरह 30 जून 2018 को ब्लाक हरपालपुर में जिला समाज कल्याण अधिकारी, टोडरपुर में भूमि सरंक्षण अधिकारी द्वितीय, पिहानी मंे परियोजना प्रबन्धक भूमि सुधार निगम, अहिरोरी में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, सुरसा में उपायुकत एनआरएल एम0, मल्लावां में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, माधौगंज में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, कछौना में प्रधानाचार्य डायट और ब्लाक भरावन में जिला गन्ना अधिकारी को पेंशन शिविर में भाग लेने के लिए नामित किया गया है।
 उन्होने कहा है कि उपरोक्त शिविरों में आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्या व शिकायत की सुनवाई की जायेगी और जिन पेंशन धारकों की पेंशन अकारण रूकी है उसकी त्वरित भुगतान की कार्यवाही की जायेगी साथ ही जिन पेंशनधारकों की पेंशन पात्र होने के बावजूद किन्ही कारणों से निरस्त हो गयी है उसके संबंध में भी जांच कराकर पेंशन दिलाने की कार्यवाही अधिकारी सुनिश्चित करेगें तथा नये पात्र लोगों के फार्म भरवाकर पेंशन दिलाने की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आयोजित होेने वाले शिविरों का ग्राम पंचायत अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी एवं सफाई कर्मी के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराये तथा इसकी सूचना मा0 जनप्रतिनिधियों को भी दे दें और उनके शिविर में उपस्थित रहने हेतु अनुरोध भी कर लें।
श्री खरे ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा जिला दिब्यांग कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये है कि शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में जांच एवं परीक्षण व अन्य औपचारिकतायें समयबद्व रूप से पूर्ण करा लें जिससे पात्र व्यक्तियों को यथाशीघ्र पेंशन का लाभ प्राप्त हो सकें।
Share To:

Post A Comment: