ईद का त्योहार प्रेमभाव एवं सद्भावना के साथ मनायेंः- विपिन कुमार मिश्र
हरदोई, - आज ईद के पावन पर्व पर जिलाधिकारी पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने प्रातः ईदगाह पहुंच कर, ईद की नमाज के बाद मुस्लिम भाईयों को गले लगाकर तथा बच्चों से हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद का त्यौहार लोगों के दिलों में मिठास भरने वाला होता है, इस लिए ईद के मुबारक पर्व पर सभी एक-दूसरे के गले मिलकर व सारे गिले-शिकवें भुलाकर प्रेम एवं भाईचारे के साथ ईद का त्यौहार मनायें।
पुलिस अधीक्षक ने भी सभी जनपद वासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि सभी ईद का त्योहार जाति-पाति एवं धर्म से हटकर एक-दूसरे के साथ मिलकर प्रेमभाव तथा सद्भावना के साथ मनायें। ईगाह में ईद मिलन के दौरान मा0 पूर्व सांसद उ्षा वर्मा, मा0 विधायक नितिन अग्रवाल, राजपाल कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, पूर्व अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी विमल कुमार अग्रवाल, उप जिलाधिकारी शाहाबाद सर्वेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार रामआसरे वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जी0 लाल सहित अन्य जनप्रतिधि एवं अधिकारी सहित भारी संख्या में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये मुस्लिम भाई मौजूद रहें।
Post A Comment: