ऐसे स्थानों को देखकर लोगों में शहीदों के प्रति श्रद्वा जागृति होती हैः- विपिन मिश्र
                                  
                                  
                                    हरदोई,- विगत 22 जून को देर सायं सण्डीला बस अड्डे पर नगर पालिका सण्डीला की ओर से शहीद जवानों की स्मृति में नवनिर्मित अमर जवान चैक का उद्घाटन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने फीता काटकर किया और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र के साथ फूल चढ़ाकर अमर जवानों को श्रद्वांजलि अर्पित की। 
                                  
                                  
                                    इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि चैक को देखकर क्षेत्र के लोगों को एक पे्ररणा मिलेगी वही अमर शहीदों को नमन भी कर सकेंगे। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार ने कहा कि ऐसे स्थानों को देखकर लोगों में शहीदों के प्रति श्रद्वा जागृति होती है। उद्घाटन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रईस अंसारी, ब्लाक प्रमुखकुं0 वीरेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी के के मौर्य, सदस्य श्रवण कुमार, महेन्द्र कुमार सोनी, मुईद अहमद, पूर्व सदस्य बब्लू सहित अन्य सभासद, गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद रहें।
                                  
                                


Post A Comment: