हरदोई, -जिला दिव्यांगजन सशक्तीकण अधिकारी ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दिव्यांगजनों/दिव्यांगता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को 03 दिसम्बर 2018 को आयोजित होने वाले विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित हैं।
उन्होने अवगत कराया है कि दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन, दिव्यांगजन हेतु सर्व श्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेन्सी के लिए सेवायोजनकों, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्व श्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्व श्रेष्ठ संस्था, पे्रणाश्रोत, दिव्यांजन के जीवन के सुधारने के निमित्त सर्व श्रेष्ठ नवीन अनुसधान या उत्पाद विकास, दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के लिए सृजन हेतु सर्व श्रेष्ठ कार्य, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवायें प्रदान करने वाले, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिकाओं, सर्वश्रेष्ठ बे्रलपे्रस, दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल बेबसाईट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों तथा दिव्यांगजन के लिए सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
उन्होने ने कहा है कि उक्त श्रेणी की पात्रता रखने वाले ही आवेदन कर सकते है इसके लिए इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थायें अपना आवेदन 15 जुलाई 2018 तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय विकास भवन हरदोई में जमा कर सकते है।
Post A Comment: