जिला स्तरीय समीक्षा समिति:डीएलआरसीः की बैठक विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गयी। इस अवसर पर उन्होने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि छोटे किसानों एवं शिक्षा तथा आवास ऋण को प्राथमिता दी जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसान के्रडिट कार्ड एवं रूपे कार्ड किसानों को अधिक से अधिक दिये जाये ताकि वह अपनी कृषि संबंधी जरूरतों को समय से पूर्ण कर सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ककहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूहों को दिये जाने वाले ऋण को तत्काल प्रदान करायें। उन्होने कहा कि जिन बैंकों की प्रगति खराब है वह उसमें शीघ्र ही सुधार लाये अन्यथा उनके विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने बैंकों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, स्टैण्डअप इण्डिया एवं मुद्रा योजना एवं अन्य योजनाओं के पात्र लाभार्थियों यथाशीघ्र लाभ दिया जाये।
बैठक में उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक बी0 एन0 शुक्ला, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र लालजीत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जे0एन0पांडेय, डीसी एनआरएलएम सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी एवं बैंकों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहें।
Share To:

Post A Comment: