सभी को प्रत्येक दिन योग करना चाहिए:- मा0 मंत्री स्वतंत्र प्रभार
हरदोई, - गांधी भवन परिसर में आयोजित चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारम्भ मा0 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर मा0 मंत्री ने कहा कि वर्तमान परिवेश में तनावपूर्ण जीवनशैली में करें योग रहे निरोग के तहत योग करने से जहां मानसिक, शारीरिक स्फूर्ति बढ़ती है वहीं योग से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है, इसलिए सभी को प्रत्येक दिन योग करना चाहिए।
गांधी भवन में आयोजित योग दिवस पर पंतजली के योग गुरू हरिवंश सिंह ने मा0 मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री, अध्यक्ष नगर पालिका सुख सागर मिश्र,जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, ज्वाईंट मजिस्टेªट एकता सिंह, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, उप निदेशक कृषि आशुतोष मिश्र, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं स्कूली बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया गया।
इसके उपरान्त मा0 मंत्री जी ने गांधी भवन में औषधि उद्यान का फीता काट कर एवं हरीतकीःहर्राः औषधि का वृक्ष लगाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने भी औषधि वृक्ष रोपित कियें। योग दिवस के अवसर पर मा0 मंत्री जी ने योग गुरूओं आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आज योग दिवस के अवसर पर कलेक्टेªट परिसर में अपर जिलाधिकारी व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, शहीद उद्यान में उप जिलाधिकारी सदर व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा योगा वेलनेस सेण्टर में नगर मजिस्टेªट व अतिरिक्त मजिस्टेªट द्वारा योग कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इसके साथ ही समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारियों, ब्लाकों पर खण्ड विकास अधिकारियों एवं समस्त ग्राम पंचायतों में योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आज योग दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त स्कूल/कालेजों में भी योग दिवस का आयोजन किया गया।
Post A Comment: