हरदोई, -जिला गन्ना अधिकारी सुनील सिंह ने जनपद के कृषकों को सूचित किया है कि गन्ना सर्वेक्षण 2018-09 का कार्य युद्व स्तर पर चल रहा है और पेराई सत्र 2018- 19 के दौरान आने वाली कठिनाइयों से बचने के लिए अपने सर्वेकर्मी से संपर्क कर गन्ना सर्वे के साथ सभी कार्यवाही पूर्ण करालें।
उन्होने कहा कि सर्वे कर्मी के पास उपलब्ध घोषणा पत्र निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त कर घोषणा पत्र में दिये विवरण अनिवार्य रूप से राजस्व खतैानी के अनुसार प्लाट का संपूर्ण विवरण अंकित करते हुए कर्मी को उपलब्ध करा दें और घोषणा पत्र उपलब्ध न कराये जाने पर संबंधित कृषक का सट्टा किसी भी दशा में संचालित नही किया जायेगा जिसका उत्तर दायित्व संबंधित कृषक को होगा। जिला गन्ना अधिकारी ने कहा है कि कृषक घोषणा पत्र के साथ अपना आधारकार्ड, फोटोयुक्त आईडी एवं मोबाइल नम्बर एवं खाता संख्या अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें।
कृषक अपने खेत पर रह कर गन्ने का सही सर्वे करायें तथा निर्धारित क्षेत्रफल एवं गन्ना प्रजाति के अनुसार ही गन्ना सर्वे दर्ज करायें और ठेका/ बटाईदार पर ली गयी जमीन का सर्वे भूमि स्वामी के नाम से ही करायें, जिन कृषकों द्वारा पहली बार गन्ने की फसल बोई गयी है वह गन्ना समिति की सदस्यता 30 सितम्बर 2018 तक अनिवार्य रूप से ग्रहण कर लें, नान मेम्बर का सट्टा किसी भी दशा में संचालित नही किया जायेगा, साथ ही किसी कृषक की मृत्यु होने की दशा में वारिस सदस्य बनने की कार्यवाही भी समय से पूर्ण करालें तथा अधिक जानकारी के लिए अपनी गन्ना समिति या गन्ना विकास परिषद से सम्पर्क करें।
Post A Comment: