रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
हरदोई वि०ख०हरपालपुर के ग्राम पचायत पलिया मे ग्रामीणो ने शौचालय जो बने है उनकी जांच कराने की मांग की गयी है तथा सूचना अधिकार से सूचना मांगी है कि पलिया मे 2016 से 2018 तक कितने शौचालय वनाये गये और जो फोटू शौचालय की अपडेट की गयी इन की जांच कराने की मांग की गयी है पलिया के मनोज अग्निनोहोत्री मुकेश सजीव कीटू आदि ने जिलाधिकारी से मांग की है
*सूचना के अधिकार के तहत मांगी जानकारी* मनोज अग्निहोत्री एडवोकेट ने सूचना अधिकार के अन्तर्गत पलिया ग्राम पंचायत की कुछ सूचानाये मांगी थी पलिया के ग्राम पंचायत अधिकारी ने एक पत्र जारी करके 220 रूपये का शुल्क जमा करने को ग्राम सभा निधि मे कहां लेकिन ग्राम सभा निधि का खाता सख्या नही उपलब्ध करायी प्राथी स्वयं ब्लाक नगद पैसे जमा करने गया लेकिन बहां पर बताया गया कि ग्राम सभा निधि के खाते मे पैसे जमा होगे । मनोज ने बताया कि सूचना अधिकार मे अधूरी सूचानाये दी जा रही है जल्द ही इस बिषय पर राज्य सूचना आयोग को शिकायत की जायेंगी
Post A Comment: