रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई

हरदोई: दशहरा तो हर साल होता लेकिन इस बार हरदोई वासियों के लिए यादगार रहा। नुमाइश मैदान में पहली बार नवरात्र पर लगे मेला और दशहरा पर रावण का पुतला दहन हुआ तो भीड़ उमड़ पड़ी। 25 फिट के रावण का पुतला दहन हुआ और फिर राजगद्दी हुई।डीएम की खास पहल पर हरदोई में रामलीला कराई गई। दशहरा महोत्सव में लीला मंचन के साथ पुतला दहन और जोरदार आतिशबाजी हुई। समापन के अवसर पर डीएम ने आयोजन में लगे प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया की रामायण को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। रामायण के प्रत्येक पात्र से कुछ ना कुछ सीख अवश्य लेनी चाहिए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, सीडीओ आनंद कुमार समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे। मेले के समापन पर जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को सम्मानित किया।
जिलाधिकारी की तरफ से आयोजित मेले में सहयोग के लिए कई अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। डीएम की खास पहल पर उनका भारी भीड़ ने नागरिक अभिनंदन किया। नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर, भाजपा जिलाध्यक्ष और राजबर्धन ¨सह ने डीएम को स्मृति चिन्ह दिया।
Share To:

Post A Comment: