रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज देर सायं जनपद के व्यस्त चैराहो में से लखनऊ चुंगी चैराहे पर सिगनल लाईट का शुभारम्भ पूजा अर्चना के साथ बटन दबाकर किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि यह चैराहा हरदोई का प्रवेश द्वार है। इस चैराहे से गुजर कर कई जनपदो को  जाने का रास्ता प्रशस्त होता है। ट्रैफिक को देखते हुए यह चैराहा महत्वपूर्ण चैराहा है। सिगनल लाईट के लगने से जहाॅ एक तरफ टैªफिक से निजात मिलेगी वही दूसरी तरफ दुघर्टनाओ को कम किया जा सकेगा। इसी प्रकार अन्य कई चैराहो पर सिगनल लाईट का प्रयोग किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने टैªफिक पुलिस इंचार्ज को सिगनल लाईट के संचालन की चाभी देकर इसका शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानन्जय सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, सीओ सदर, ईओ जी0 लाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment: