रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
जिलाधिकारी ने बताया है कि 22 फरवरी को सवायजपुर तहसील प्रांगण में मौजूद कुछ लोग अमर ज्योति एशोसिएशन उ0प्र0 बड़ागाॅव अर्जुनपुर राम गंगा नदी के मध्य पक्का पुल बनाये जाने को लेकर तहसील सवायजपुर के एसडीएम का घेराव तथा धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नही नही ली गई थी। दोपहर करीब 12.15 बजे राज्यवर्धन सिंह उर्फ राजू पुत्र राजेन्द्र सिंह, शुभम, विश्व नारायण दीक्षित, प्रमोद तिवारी एडवोकेट व उनके साथ लगभग 125 व्यक्ति नाम पता अज्ञात इकट्ठा होकर उप जिलाधिकारी कार्यालय पर समूह के रूप में ताला लगाने के उद्देश्य से कार्यालय गेट पर पहुॅचे तथा गेट के बाहर माईक लगाकर नारेबाजी करने लगे। मौजूद पुलिस ने उपस्थित लोगो को काफी समझाने की कोशिश की पर ये लोग नही माने। इस तरह प्रदर्शन कर रहे लोग गाली गलौज करने लगे तथा प्रदर्शन कारियों ने लात, घूसो से पुलिस वालो पर वार करने लगे तथा बाहर लगे बरामदे में जनता मिलन पोस्टर पर बने मा0 मुख्यमंत्री जी के चेहरे पर वार करते हुए डंडे से फाड़ने लगे। इन लोगो द्वारा बिना प्रशासन की अनुमति के एक समूह के रूप में नारेबाजी कर सरकारी कार्य मे बाधा डाली गई तथा बुरी तरह से गाली गलौज करते रहे। 
उन्होने बताया कि समूह के रूप में प्रशासन की बिना अनुमति के सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहॅुचाने एवं डयूटी पर तैनात लोगो से गाली गलौज एवं मारपीट करने पर भ0द0वि0 की धारा 147, 332, 353, 188, 504, 427 की धाराओं में राज्यवर्धन सिंह उर्फ राजू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी नेवरादेव, शुभम, विश्व नारायण दीक्षित, प्रमोद तिवारी एडवोकेट व उनके साथ लगभग 125 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध थाना लोनार में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
Share To:

Post A Comment: