जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा संचालित परिषदीय परीक्षाओं में 12 फरवरी 2019 को प्रथम पाली में स्व0 कोटपाल सिंह इण्टर कालेज अटिया मंझिगवां के परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कक्ष संख्या 02 व 03 में सी0सी0टी0वी0 कैमरा क्रियाशील नही पाये गये। जबकि इस सम्बन्ध में परीक्षा से पूर्व ही सभी सम्बन्धित प्रबन्धक/प्रधानाचार्यो को स्पष्ट रूप से निर्देश दिये गये थे कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दोनों ओर सी0सी0टी0वी0 कैमरे एवं वायस रिकार्डर स्थापित करा ले जो परीक्षा के दौरान क्रियाशील रहेंगे, साथ ही इस परीक्षा केन्द्र पर कक्ष संख्या 16 में परीक्षा प्रारम्भ होने के 1ः30 घंण्टे उपरान्त भी अनुपस्थित परीक्षार्थियो को केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा अनुपस्थित नही दर्शाया गया, जो गम्भीर अनियमित्ता है। उन्होने बताया कि निरीक्षण के दौरान पायी गयी अनियमिता के सम्बन्ध में यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। 
Share To:

Post A Comment: